Pages

HighLight of The Last Week

Search This Website

Friday, 29 May 2020

पति के बारे में पत्नी ने पुजारी से कही ऐसी बात, जिसे पढ़ हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला... 


  • पत्नी बीमार पति को डॉक्टर के पास ले गई...

डॉक्टर ने कहा - इन्हें अच्छा खना दो, हमेशा खुश रखो, 
घर की कोई परेशानी इनसे डिसकस मत करो,
फालतू की फरमाइशें करके इनकी चिंता मत बढ़ाओ,
तो ये छह महीने में बिल्कुल ठीक हो जाएंगे! 

रास्ते में पति ने पत्नी से पूछा- क्या कहा डॉक्टर ने? 

पत्नी बोली - अब तो डॉक्टर ने भी जवाब दे दिया है...!!!




  • बीवी - पति क्या है, उसकी परिभाषा बताओ? 
    .
    .
    .
    पति - पति वह प्राणी है जो भूत-प्रेत से बेशक न डरे,
    मगर पत्नी की चार मिस्ड कॉल खौफ पैदा करने के लिए काफी है...!!!

  • एक औरत मंदिर में बैठी रो रही थी...

    पुजारी - क्या हुआ बेटी? 

    औरत - बाबा, कल रात मेरे पति गुजर गए। 

    पुजारी - ओहो... बहुत बुरा हुआ। 
    उन्होंने मरते वक्त कुछ कहा क्या बेटी? 

    औरत - हां, कह रहे थे 'मेरा गला छोड़ दे डायन'! 

    पुजारी बेहोश...

No comments:

Post a Comment