सरकार ने एयरलाइंस कंपनियों को कहा – अभी बुकिंग शुरू मत करो
नयी दिल्ली : चाइनीज
वायरस
कोरोना
के
चलते
देशभर
में
लॉकडाउन
का
दूसरा
फेज
चल
रहा
है
जो
3 मई
है,
लेकिन
क्या
3 मई
को
लॉकडाउन
खत्म हो
जाएगा?
लगता
तो
नहीं।
कम
से
कम
सरकार
की
ओर
से
तो
ऐसे
ही
संकेत
मिल
रहे
हैं
कि
3 मई
के
बाद
भी
लॉकडाउन
जारी
रहने
और
आगे
बढ़ने
की
संभावना
है।
दरअसल,
सरकार
ने
विमानन
कंपनियों
को
कह
दिया
है
अभी
3 मई
के
बाद
की
यात्रा
के
लिए
कोई
टिकट
बुक
न करें।
सरकार
का
विमानन
कंपनियों
को
टिकट
बुकिंग
से
रोकने
का
अर्थ
यही
निकाला
जा
रहा
है
कि
4 मई
से
या
इसके
बाद
भी
उड़ानें
शुरू
होने
की
अभी
कोई
संभावना
नहीं
है।
नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को स्पष्ट किया कि सभी विमान सेवा कंपनियों को सलाह दी गयी है कि वे घरेलू व अंतराष्ट्रीय उड़ानों के लिए फिलहाल बुकिंग नहीं करें क्योंकि सरकार ने इस सिलसिले में अभी कोई निर्णय नहीं लिया है। पुरी ने ट्वीट किया सरकार ने विमान सेवा बहाल करने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है। बेहतर होगा कि विमानन कंपनियां सरकार के निर्णय का इंतजार करें। गौरतलब है कि शनिवार को एअर इंडिया ने 4 मई से चुनिंदा मार्गों पर घरेलू और 1 जून से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू की थी। कुछ दिन पहले इंडिगो ने भी 4 मई से चरणबद्ध ढंग से अपनी उड़ाने शुरू करने की घोषणा की थी।
एयर इंडिया ने भी शुरू कर दी थी बुकिंग
दरअसल, सरकारी विमान सेवा कंपनी एअर इंडिया ने 4 मई से घरेलू उड़ानों की और एक जून से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग शुरू कर दी थी। एअर इंडिया ने कहा था कि वह दूसरे चरण का लॉकडाउन समाप्त होने के बाद 4 मई से चुनिंदा रूटों पर घरेलू उड़ानों का परिचालन करेगी जबकि अंतरराष्ट्रीय रूटों पर 1 जून से उड़ानें शुरू की जायेंगी। निजी विमान सेवा कंपनियों ने पहले से ही 4 मई से बुकिंग शुरू कर दी थी।
सरकार ने 25 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया था। पहले इसे 14 अप्रैल तक के लिए 21 दिनव्यापी लॉकडाउन लागू किया गया था। बाद में दूसरे चरण की घोषणा करते हुए लॉकडाउन 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया। सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमानों की उड़ानों पर इस अवधि में रोक है। एअर इंडिया ने 3 अप्रैल को कहा था कि उसने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए महीने के अंत तक बुकिंग रोक दी है। एअर इंडिया की ओर से शनिवार को जारी एक अधिसूचना में कहा गया कि वैश्विक स्वास्थ्य संकट कोरोना वायरस की वजह से हमने 3 मई तक घरेलू उड़ानों और 31 मई तक उंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए बुकिंग रोकी हुई है। चार मई से चुनिंदा घरेलू सेवाओं के लिए और 1 जून 2020 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग की जा सकती है। लेकिन इसके बाद देर रात सरकार के निर्देश ने साफ कर दिया कि अभी उड़ानें शुरू होने की संभावना कम ही है।
सरकार के बुकिंग से मना करने का एक कारण यह भी है कि निजी कंपनियां बुकिंग के बहाने लिया गया पैसा लौटाने में आनाकानी कर रही थीं और उसके बदले लोगों को वाउचर देकर कह रही थीं कि अगले एक साल में आप कभी भी यात्रा कर सकते हैं। सरकार ने बुकिंग इसलिए भी रोकी है ताकि इस तरह लोगों का पैसा न फंसे।
No comments:
Post a Comment